प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित PM आवास पर लौटने का भरोसा जताया है. ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित अखबार को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत के लोगों की 10 साल पहले की तुलना में बहुत अलग आकांक्षाएं हैं… लोगों को एहसास है कि हमारा देश उड़ान भरने को तैयार है… वे चाहते हैं कि इस उड़ान में तेज़ी लाई जाए . और वे जानते हैं कि यह सुनिश्चित करने के लिए BJP ही बेस्ट पार्टी है, जो उन्हें यहां तक लेकर आई है …ब्रिटेन के एक निजी अखबार ने PM मोदी का इंटरव्यू तब लिया, जब उनकी पार्टी हिन्दी हार्टलैंड के तीन राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान – के विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत का जश्न मना रही है.वहीं, अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं. भारत-अमेरिका संबंधों को ‘गठबंधन’ जैसा कोई शब्द देने की बात पर PM ने कहा, “इस रिश्ते के लिए कोई सबसे उपयुक्त शब्द तलाशने का काम मैं आप पर छोड़ता हूं.. आज, भारत-अमेरिका संबंध पहले की तुलना में जुड़ाव के मामले में कहीं ज़्यादा व्यापक हैं, समझ के मामले में कहीं ज़्यादा गहरे हैं, और दोस्ती के मामले में कहीं ज़्यादा गर्मजोशी-भरे हैं.