Breaking News

Damoh: इंसान बना जानवर! 50 से अधिक गायों के पैरों में ठोकी कील, हैरान कर देगा पूरा मामला

Damoh: इंसान बना जानवर! 50 से अधिक गायों के पैरों में ठोकी कील, हैरान कर देगा पूरा मामला

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां मवेशियों के साथ बेरहमी और बदसुलुकी की गयी है। कुछ लोगों ने पशुओं के पैरों में 2 इंच कील ठोक दी। जब इस घटना की जानकारी भगवती कल्याण संगठन ( BMKS) को पहुंची तो सगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह अपने कार्यकताओं के साथ पहुंचे और पुलिस को खबर की जानकारी दी।

दरअसल, पूरा मामला देवरी निजाम नाम के गांव का है जहा मवेशी किसानों के खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। इन मवेशियों को सबक सीखाने के लिए कुछ किसानों ने उनके पैरों में 2 इंच कील ठोक दी। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने बताया कि गांव में मौजूद कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि यहां पशुओं के पैरों में कील ठोककर उनको घायल किया गया है।

इसके बाद वो मौके पर पहुंचे और मवेशियों के पैरों में लगी बड़ी-बड़ी कीलों को निकाला गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सबकी मौजूदगी में पशुओं की कीलें निकाली गईं उसके बाद उनका उपचार कराया गया।

किसानों ने उठाया बेरहम कदम 

भगवती कल्याण के जिला अध्यक्ष अपने सहयोगी धर्मेंद्र पाल, जगदीश ठाकुर और लेखराम सेन के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पशु कुछ किसानों के खेतों में चले गए थे जिसकी वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा था. इसलिए कुछ किसानों ने ही ये बेरहम कदम उठाया.

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने बताया कि देवरी निजाम गांव में कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूचना मिली थी कि यहां पशुओं के पैरों में कील ठोककर उनको घायल किया गया है। मौके पर पहुंचकर मवेशियों के पैरों में लगी बड़ी-बड़ी कीलों को निकाला गया। घटना की सूचना तेंदूखेड़ा टीआई को दी गई। वह मौके पर पहुंचे उनके साथ ही हमने पुलिस की मौजूदगी में पशुओं की कीलें निकाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *