Amethi News : यूपी के अमेठी जनपद में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ…….दर्दनाक सड़क हादसे में तीन नावालिग बच्चों की मौत हो गयी……एक साथ तीन बच्चों की मौत से इलाके में कोहराम मचा है…..मरने वालों में दो बच्चे एक ही परिवार के है…….दरअसल दर्दनाक सड़क हादसा अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के रूकुनपुर इलाके का है…. भीषण सड़क दुघर्टना में 3 नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई ….मरने वाले बच्चों का नाम सर्वेश कमलेश और सूरज है…….हादसे में एक अन्य बच्चे के घायल होने की खबर है…
बताया जा रहा है मृतक नावालिग बच्चे निमंत्रण से लौट रहे थे….रास्ते में सभी लोग सड़क किनारे अन्य साथियों के आने का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान तेज रफ़्तार क्रेन ने लोगों को रौंद दिया…..हादसे के बाद चालक क्रेन छोड़कर मौके से फरार हो गया …..पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरु की है….