राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद कृषि बिल अब कानून बन चुका है। जिसके बाद वहीं, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत देश के कई इलाकों में खेती से जुड़े बिलों का विरोध जारी है।।। किसान प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है।
राहुल ने नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए मौत का फरमान करार दिया। राहुल गांधी ने राज्यसभा में बिल पास होने के तरीके पर सवाल खड़ा किया। राज्यसभा में बिना विपक्ष क बात सुने कृषि बिल पास होने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि संसद और संसद के बाहर किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है।।। ये सबूत है कि देश में लोकतंत्र मर चुका है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया कि विपक्ष के द्वारा सीट पर खड़े होकर डिविजन की मांग किए जाने के बाद भी उपसभापति हरिवंश ने इसके लिए आदेश नहीं दिया। साथ ही बिना डिविजन के ध्वनि मत से कृषि बिल पास करवा दिया।
हालांकि, उपसभापति की ओर से इसपर सफाई भी जारी की गई, जिसमें उन्होंने मिनट दर मिनट उस पूरे वाक्ये के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि मैंने सभी सबूत सामने रख दिए हैं और अब आप खुद ही सच को जान सकते हैं।