Breaking News

आज़मगढ़ :रात में ड्यूटी करने के बाद सिपाही ने लगायी फ़ासी

वाराणसी के चौक थाने में तैनात सिपाही शिवम पांडेय (20) ने गुरुवार की भोर करीब चार बजे फांसी लगाकर जान दे दी। वह छोटी पियरी में रिश्तेदार के यहां किराए के कमरे में रहता था। कमरे में ही छत के हुक से फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी।

इसे भी पढ़ें : कानपूर : मौत के साये में स्कूल के शिक्षक कर रहे है काम

गोरखपुर के बड़हलगंज थाने के सिधुवा पार निवासी शिवम 2019 बैच का सिपाही था। चौक थाने में तैनाती थी। बताया जा रहा है कि वह रात में ड्यूटी के बाद कमरे पर गया। सुबह जब मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। दराज से झांककर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ है। मकान मालिक ने आजमगढ़ निवासी उसके मामा को सूचना दी। जानकारी पाकर मामा और उसके भाई पहुंचे।

सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि उसके मामा ने ही उसे पढ़ाया था, पालन पोषण किया था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। आत्महत्या का कारण नहीं पता चल सका है।