Breaking News

यूपी पंचायत चुनाव: प्रधानी की पगड़ी पहनने के लिए जनता से ये वादा कर रहे सभी प्रत्याशी..

पंचायत चुनाव की तैयारी शासनस्तर पर तेज हो गई है। मतदाता सूची का काम शुरू होने वाला है। चुनाव नजदीक आता देख प्रधान पद के उम्मीदवारों ने सुबह- शाम मतदाताओं से दुआ सलाम करने के साथ ही घर-घर बैठकबाजी तेज कर दी है। चट्टी-चौराहों पर भी बस पंचायत चुनाव की ही चर्चा होती रहती है।

वर्तमान प्रधान जहां मतदाताओं को वृद्धा पेंशन बनवाने का दावा कर रहे हैं। वहीं अन्य उम्मीदवार जीतने के बाद कालोनी और जमीन का पट्टा देने का वादा करते दिख रहे हैं। वर्षों से ग्रामसभा के लोगों से न बोलने वाले अब पंचायत चुनाव के नजदीक आते व्यवहार कुशल बनकर अपने पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं। पूर्व प्रधान तो घर-घर जाकर लोगों से अपने समय में किए कार्यों को गिनाकर खुद को जीता हुआ बता रहे हैं। जाति और धर्म के नाम पर भी मतदाताओं को अपने पाले में लाने का प्रयास किया जा रहा है। सालों से न बोलने वाले अब अपने आप को मतदाताओं का शागिर्द बताते नहीं थक रहे हैं। जिन गरीब परिवार के लोगों से बात करने में प्रधानी के उम्मीदवार कतराते थे आज उनके घर पर नाश्ता पानी करते हुए घंटों बिता रहे हैं।

इसे भी पढ़े: यूपी में हड़कंप, सभी मौजूदा ग्राम प्रधान और बीडीसी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव..

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के चलते खंड विकास कार्यालय परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सहारनपुर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर में बीडीओ डॉ सीपी सिंह द्वारा मतदाता सूची में नई वोट बनाने, नाम का शुद्धिकरण किए जाने एवं नाम काटने आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन, उन्हें संबंधित जानकारी देकर स्टेशनरी का वितरण किया गया।