Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ शहर की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हुए हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक शहर के व्यस्त इलाके सेह डोकान की मस्जिद में विस्फोट हुआ। आपको बता दें कि यह मस्जिद शिया समुदाय के लोगों का है। मजार-ए-शरीफ की विस्फोट के बाद, शहर के अबू अली सिना-ए-बल्खी जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल लोगों को अस्पताल लाया गया है। अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक स्थानीय तालिबान कमांडर ने बताया कि इस में विस्फोट कई लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है। मजार-ए-शरीफ के तालिबान कमांडर के प्रवक्ता आसिफ वजेरी ने बताया कि जेले की एक शिया मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 20 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि वहीं भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मजार ए शरीफ के अलावा काबुल, नगंरहार और कुंदुज में भी धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि मजार ए- शरीफ में मस्जिद में कुल 4 धमाके हुए। धमाके में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस धमाके से पहले काबुल में सड़क किनारे विस्फोट में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना मिली है। बता दें के काबुल में जिस जगह पर आज विस्फोट हुआ इसी इलाके में दो दिन पहले 19 अप्रैल को भी बम विस्फोट हुए थे. यह विस्फोट एक स्कूल में हुए थे, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी।