रामनगरी अयोध्या से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर एक एक साधु की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना गुरूवार सुबह की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है।
मामला अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर का है, 30 साल के साधु की गला काटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बारे में जब जानकारी मिली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्य थे। बताया जा रहा है कि, अंबेडकरनगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन के स्वामित्व को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी गई है, पुलिस हनुमानगढ़ी में रहने वाले लोगों और संतों से पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी और एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अफसर हनुमानगढ़ कैंपस में पहुंचे। बताया जा रहा है कि, परिसर में सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। कैंपस में रहने वाला ऋषभ शुक्ला नामक युवक घटना के बाद से ही गायब चल रहा है। उसके गायब होने के बाद से ही उस पर हत्या का शक जताया जा रहा है।
हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास स्थित कमरे में ही साधु राम सहारे दास का शव मिला है और वो इसी कमरे में रहते थे। उनके गले पर गहरे निशान पाए गए हैं। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटना की छानबीन में जुटी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि, जल्द ही आरोपी का पता चल जाएगा।