Breaking News

Akhilesh Yadav React on azam khan

‘Azam Khan मुस्लिम हैं, इसलिए इस तरह की सजा…’ कोर्ट के फैसले पर बोलें Akhilesh Yadav

रामपुर कोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में बुधवार 18 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा सुनाई है। आजम खान और उनके परिवार को सजा मिलने के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सजा पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आजम खान दूसरे धर्म के हैं इसलिए अन्याय हो रहा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, आजम खान दूसरे धर्म के हैं। इसलिए अन्याय हो रहा है, उनके खिलाफ षड्यंत्र एवं साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि आजम खान मुस्लिम हैं, इसलिए इस तरह की सजा का सामना उन्हें करना पड़ा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के 2019 के मामले में बुधवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की अदालत ने आजम खान, तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने अधिकतम सात साल की सजा देने का ऐलान किया है। पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) अरुण प्रकाश सक्सेना ने कोर्ट के फैसले के बाद बताया कि, तीनों को न्यायिक हिरासत लेकर अदालत से ही जेल भेज देने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कोर्ट से आजम खान और उनके परिवार को हुई सजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, आजम का धर्म अलग है। इस कारण उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। उनके खिलाफ षडयंत्र और साजिश की गई है, जिस कारण ही उन्हें सजा का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि, आजम खान के साथ बड़ी साजिश हो रही है। साजिशन ये सब हो रहा है। आजम खान का धर्म दूसरा इसलिए अन्याय हो रहा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी, इसलिए भी हो रहा अन्याय हो रहा है। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने सपा नेता की सजा को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि कोई अच्छा काम न करें, जहां जाति की और धर्म की नफरत फैलानी है, फैलाएं, बस काम नही करें।

गौरतलब है कि, 3 जनवरी, 2019 को बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने रामपुर के गंज पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया था कि कि आजम खान एवं उनकी पत्नी ने अपने बेटे के दो फर्जी जन्मतिथि प्रमाणपत्र प्राप्त हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *