Breaking News

David Warner frustrated over Umpi

​World Cup 2023: अंपायर के फैसले से भड़के David Warner, बयान में कर दी ये बड़ी डिमांड

इन दिनों दुनिया की टॉप 10 क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 (​World Cup 2023) को लेकर व्यस्त हैं। विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है। अब इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) सुर्खियों में बने हुए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वॉर्नर (David Warner) विश्व कप के दौरान खराब फार्म से गुजर रहे है। श्रीलंका के खिलाफ भी उनका ये फार्म जारी था। डेविड वॉर्नर (David Warner) ​श्रीलंका के साथ मुकाबले में 6 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेविड वॉर्नर (David Warner) को श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने आउट किया था। आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे।

ड्रेसिंग रूम में जाते वक्त उनका गुस्सा दिखा और वो अंपायर को अपशब्द भी कहे थे। अब इसी बीच डेविड वॉर्नर ने बयान दिया और अपनी एक मांग भी रखी है। श्रीलंका के खिलाड़ी दिलशान मधुशंका की गेंद पर अंपायर ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को LBW करार दिया और इसके बाद डेविड वॉर्नर ने रिव्यू लिया। लेकिन रिव्यू में साफ हुआ कि गेंद विकेट के सामने थी।

उन्होंने एक बयान में ​कहा कि, ‘मुझे लगता है कि, मैं जो देखना चाहता हूं शायदा हो नहीं पाएगा, लेकिन जब आप बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं तो आपके आंकड़ों को दर्शाया जाता है। ठीक ऐसे ही जब अंपायर्स का नाम लिया जाता है और उनका चेहरा टीवी स्क्रीन पर आता है तो उनके आंकड़ों को भी बोर्ड पर दिखाना चाहिए, क्योंकि ऐसा नेशनल रग्बी लीग में भी होता है। मैं ये जानता हूं कि, यह विश्व कप का खेल है, लेकिन एनआरएल में आंकड़े दिखाए जाते हैं। मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए इसे देखना बहुत अच्छी बात है।’

डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि, मैंने गुस्से में बहुत जोर से रिएक्ट किया। आम तौर पर, जब कोई चीज बाहर से मेरे पैर पर लगती है, तो मुझे पता होता है कि वह पैर के नीचे जा रही है। जब मैं वहां था तो मैंने अंपायर से पूछा कि क्या हुआ, उसने इसे क्यों दिया? उन्होंने कहा कि गेंद वापस स्विंग कर रही थी। हालांकि रिप्ले पर मैंने जो देखा उससे ऐसा नहीं था। जब आप रिप्ले में देखते हैं कि यह कैसे हुआ होगा, तो आप थोड़ा परेशान हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *