Breaking News

बड़ी खबर: 30 नवंबर के बाद मोदी सरकार नहीं देगी मुफ्त में राशन

नई दिल्लीः कोरोना काल में केंद्र सरकार ने देश में करीब 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत गरीब लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा था. ये योजना आगामी 30 नवंबर 2020 को खत्म हो रही है. ऐसे में अगर आपने इस योजना का फायदा अभी तक नहीं लिया है, तो जल्दी से ले लें.

हर महीने मुफ्त मिलता था राशन
योजना के तहत हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त बांटने की स्कीम 30 नवंबर को खत्‍म हो जाएगी. विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक मुफ्त अनाज वितरण की इस योजना को आगे बढ़ाने के संबंध में फिलहाल कोई विचार नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें: सेक्स का धंधा चलाने के लिए इस लड़के ने लगाया ऐसा दिमाग कि लड़कियां हो गईं पागल

गरीबों के लिए वरदान साबित
इस साल मार्च में ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पीएमजीकेएवाई की घोषणा की थी. PMGKAY के तहत शुरू में अप्रैल, मई और जून के लिए हर महीने हरेक राशन कार्डधारक को 5 किलो अनाज (गेहूं/चावल) और हरेक राशन कार्डधारक परिवार को 1 किलो दाल मुफ्त देने का प्रावधान था. बाद में इसे 5 महीने और बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया गया.