देवरिया सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा रणनीति बनाने में जुट गई है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उपचुनाव प्रभारी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी व जिले के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने सदर विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों व जिले के कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में विचार-विमर्श किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को सहेजने व विधानसभा क्षेत्र में अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराने पर बल दिया गया।
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि मंडल की बैठक में मंडलवार प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार करें। उनसे संपर्क बनाएं। 28, 29 व 30 सितंबर को सेक्टर की बैठक हर हाल में करें। इन बैठकों में बूथ समिति के सदस्यों को भी शामिल कराएं। सेक्टर और मंडल की बैठकों में एक-एक जिला स्तरीय पदाधिकारी जरूर शामिल हों। प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को हर बूथ पर मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में बूथ समिति के पदाधिकारी जरूर मौजूद रहें। उपचुनाव को देखते हुए इस कार्यक्रम को बेहतर ढंग से करें। सरकार की योजनाओं से लोगों को रूबरू कराएं। लोगों से बराबर संपर्क करते रहे।
ये भी देखे-प्रेमजाल में फंसे प्रधान, पत्नी और प्रेमिका ने एक साथ खाया जहर
उपचुनाव प्रभारी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि आगे होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए सभी मंडलों की बैठक 24 सितंबर को होनी चाहिए। जिसमें पार्टी द्वारा निर्धारित ए, बी व सी वर्ग के बूथों के विषय मे चर्चा करें और यह जरूर तय करें कि इन बूथों पर आगामी चुनाव में और बेहतर प्रदर्शन कैसे हो सकता है। सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताएं। श्रीनिवास मणि, कृष्णानाथ राय, हेमंत मिश्र, प्रमोद शाही, सत्येंद्र मणि, अंबिकेश पांडेय, निर्मला गौतम, रामाज्ञा चौहान, संजय पांडेय, राजन यादव, बृजेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, रामशीष प्रसाद उपस्थित रहे।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें NTTV भारत के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @NTTVBHARAT1 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @Nttv_Bharat