रिपोर्ट- राम रतन सोनी
सुल्तानपुर के दोस्तपुर में बिजली विभाग आजादी के 73 साल बाद भी लकड़ी के सहारे टिका हुआ है। जिसके कारण आए दिन कोई ना कोई जरूर होती है। मामला यह है कि मुरैनी गांव में 11000 बोल्ट की लाइन एक लकड़ी के खंभे में दौड़ रहा है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान अमरावती सिंह ने तहसील दिवस से लेकर थाना दिवस में तथा जेई से लेकर लाइनमैन तक की। लेकिन अभी तक 11000 बोल्ट लाइन एक लकड़ी के खंभे में ही दौड़ रहा है। कई बार उस खंभे में अर्थ हो जाने से कई लोगों की भैंस की भी जान जा चुकी है कई लोग मरने से बच चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुर: बेटी की लाश देख पत्रकार पिता का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस है असली कातिल
शिकायत के उपरांत भी जेई साहब की दया दृष्टि उस गांव पर अभी भी नहीं हो रही है। प्रधान अमरावती सिंह के प्रति जितेंद्र सिंह का कहना है कि हमने कई बार शिकायत किया लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रहा है और रह गए जर्जर तारों की प्राइवेट लाइनमैन से सही करवा देते हैं। बड़ी लापरवाही है तो क्या किया जाए जब गांव में देखा गया।