Ravi Kishan News Gorakhpur: गोरखपुर के सांसद रवि किशन को भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ का स्टार प्रचारक बनाया है। सांसद ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है एंव नई जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने की बात कही है।
Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/gorakhpur/gorakhpur-mp-ravi-kisan-will-star-pracharak-in-chhattishgarh-election-836437.html?story=1सांसद रवि किशन ने कहा कि पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करता रहूंगा। पार्टी ने मुझे इससे पहले भी कई जगहों के चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी ने सदर सांसद रवि किशन को छत्तीसगढ़ चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। यह जानकारी सांसद की विज्ञप्ति में दी गई है। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का ऐतिहासिक विकास हो रहा है। कृषि, शिक्षा,रोजगार, सड़क, परिवहन, रेल, वायुसेवा,स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। आज यहां कानून का राज है, सभी को सुविधाएं मिल रही हैं।