गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एसिड अटैक का अनोखा मामला सामने आया है। जिले के रामपुर माझा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में रविवार को दर्जनों की संख्या में बाइक सवार दबंगों ने ज्वेलरी के दुकान पर हमला कर दिया। दुकानदारों को मारपीट के साथ ही जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद दबंगों ने दुकान में रखे एसिड को दुकानदारों पर फेंक दिया। इसके चलते तीन लोग झुलस गए। चोरी, मारपीट और एसिड अटैक का यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बता दें देवकली बाजार में रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास मोहम्मदपुर पाली के रहने वाले दबंग लाठी डंडों से लैस होकर पहुंचे। दर्जनभर दबंगों ने ज्वेलरी के दुकानों पर हमला कर दिया। दुकानदार बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान दबंग को ज्वेलरी के दुकान में रखे हुए एसिड अटैक पर नजर पड़ी। यह एसिड ज्वेलरी बनाने के काम में आता था।
दबंगों के खिलाफ पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
वही इस हमले में तीन लोग झुलस गए। उन्हें आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।