Breaking News

CM अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, मास्क नहीं पहना तो लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने एक फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि अब मास्क न पहनने वालों को 2000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस बारे में बात की है. आपको बता दें पहले दिल्ली में मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था.

यह भी पढ़ें: नगरोटा एनकाउंटर: IG का बयान- बड़े हमले के फिराक में थे मारे गए आतंकी, फरार है ट्रक चालक

आपको बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक 500 रुपये का जुर्माना होता था. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने विपक्ष से कोरोना के वक्त राजनीति न करने और दिल्लीवासियों से घर पर ही छठ पर्व मनाने की अपील की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. यह समय सेवा करने का है, जितनी हम सेवा करेंगे लोगों की, उतने लोग हमें याद रखेंगे.