Breaking News

कोरोना काल: इसबार होगी अनोखी दीवाली, जानिए कैसा रहेगा इसबार वर्चुअल दिवाली सेलिब्रेशन

कोरोना वायरस महामारी की वजह से हर त्योहार फीके हो गए है। साथ ही कई लोग अपने सगे सम्बंधियों से भी दूर हो गए। क्योंकि लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। ऐसे में कई लोग इस साल वर्चुअल दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारी में जुट गए हैं। इसबार हम एक-दूसरे से मिल तो नहीं पाएंगे लेकिन वर्चुअली एक दूसरे को बधाई ज़रूर दे सकते हैं। साथ ही दिवाली को मिलकर सेलिब्रेट कर सकते हैं।

इस बार ऐसा पहली बार होगा जब लोग दिवाली पर वर्चुअल रूप से एक दूसरे के साथ होंगे। कोरोना वायरस भले ही हमें एक-दूसरे से अलग कर दिया हो लेकिन ऐसे मौके पर हम वर्चुअल रूप में एक दूसरे के साथ होंगे, इससे ज्यादा ख़ुशी की बात और क्या होगी। दिवाली को वर्चुअली सेलिब्रेट करने से ना सिर्फ हम त्योहार साथ मना पाएंगे, बल्कि एक दूसरे से अपनी खुशियां भी शेयर कर पाएंगे।

दिवाली को वर्चुअली सेलिब्रेट करने के साथ ही हम इसबार ऑनलाइन गिफ्ट्स को भी बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स के जरिए हम एक दूसरे को उपहार दे सकते हैं। अमेज़न के माध्यम से हम दिवाली गिफ्ट्स भी एक-दूसरे के घर भेज सकते हैं। इतना ही नहीं, ऑनलाइन गिफ्ट्स देकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सरप्राइज भी कर सकते।

दिवाली हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और ज़रूरतमंदों को भी ऑनलाइन पेमेंट्स के जरिए पैसे भेज सकते हैं, ताकि उनकी दिवाली भी खुशियों वाली हो। लेकिन हमारे साथ किसी भी तरह का बैंक फ्रॉड ना हो, इस बात का भी खासा ध्यान रखना है। दिवाली के मौके पर हम दुकानदारों को ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं ताकि कोरोना संक्रमण ना फैली।