Breaking News

Delhi assembly elections : 2025 में कौन बनेगा दिल्ली का किंग !

Delhi assembly elections : 2025 में कौन बनेगा दिल्ली का किंग…केजरीवाल की रहेगी बादशाहत या फिर दिल्ली की कुर्सी पर भी होगा भाजपा का कब्जा….दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद सियासी गणितज्ञ नतीजों को लेकर अपना- अपना अनुमान सुना रहे है…एग्जिट पोल्स में भाजपा की बल्ले -बल्ले दिख रही है… 8 में से 2 कंपनियों के एग्जिट पोल्स को छोड़कर सभी में भाजपा रिकॉर्ड बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है…वहीं केजरीवाल के झाड़ू की तीलियां बिखरती हुई नजर आ रही है…हालांकि एग्जिट पोल्स ने अपने रुझान मतदान के बाद पेश किए लेकिन यूपी के लोकप्रिय विधायकों में शुमार भाजपा विधायक ब्रृजभूषण राजपूत ने मतदान से पहले ही अपना एग्जिट पोल दे दिया था….दिल्ली चुनाव में कई दिनों तक प्रचार- प्रसार के बाद महोबा की चरखारी सीट से विधायक बृजभूषण राजपूत ने दावा कर दिया था कि इस बार दिल्ली में केजरीवाल के झूठ का पुलिंदा टूट गया…दिल्ली की जनता ने केजरीवाल का हाल अखिलेश यादव जैसा कर दिया है…इतना ही नहीं विधायक जी ने कांग्रेस को शून्य सीट का जो दावा किया था वहीं एग्जिट पोल्स भी बता रहे है…

आपको बता दें कि भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत की गिनती बुंदेलखंड के बड़े नेताओं में होती है..साथ ही उनका नाम लोध समाज के दिग्गज नेताओं के शुमार है…ऐसे में भाजपा आलाकमान ने विधायक की लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए उन्हें दिल्ली के प्रचार में उतार दिया था…सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण राजपूत के प्रचार करने से दिल्ली में रहने वाली बुंदेलखंड की जनता और लोध समाज ने बढ़- चढ़ककर भाजपा को समर्थन दिया है…और वोट किया है…फिलहाल एग्जिट पोल्स से पहले ही एग्जिट पोल्स जैसा रुझान देने वाले।विधायक जी का अनुमान कितना सही है ये 8 फरवरी को मतगणना के बाद ही साबित हो होगा…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *