Breaking News

दिल्ली सरकार ने की ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ की शुरुआत, कोरोना के बाद से थी बंद

दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ का अपना प्रोजेक्ट दोबारा शुरू कर दिया है। बता दें कि कोरोना काल में इन सेवाओं को रोक दिया गया था। दिल्ली वाले एक बार फिर ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर मैरिज सर्टिफिकेट तक, अब अपने घरों के दरवाजे पर 50 रुपए के मामूली शुल्क पर करीब 100 सरकारी सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे। डोर स्टेप डिलीवरी के लिए ग्राउंड स्टाफ एजेंसी को केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाइन्स का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

हालांकि डोर स्टेप सेवा उन क्षेत्रों में शुरू नहीं होगी। जहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बता दें कि घर बैठे सरकारी सुविधा पाने के लिए 1076 पर कॉल कर ‘मोबाइल सहायक’ के साथ एक अपॉइंटमेंट लेना होता है। इसके बाद मोबाइल सहायक संबंधित सरकारी कार्यालय में दस्तावेजों को जमा करेगा और जिसके बाद आवेदक को सेवा से संबंधित सरकारी दफ्तर में विजिट कराने की जिम्मेदारी भी मोबाइल सहायक की होती है।