Breaking News

Dublin Knife Attack Violent protests erupt after a woman and two children stabbed in Ireland

बच्चों समेत 5 लोगों को चाकू से मारा, भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन, गाड़ियों में लगाई आग

आयरलैंड की राजधानी डबलिन में गुरुवार (23 नवंबर) दोपहर एक स्कूल के बाहर करीब 5 लोगों पर चाकू से हमला किया गया। इसमें 3 बच्चे शामिल हैं। एक बच्चे की उम्र 5 साल बताई जा रही है। जिन पांच लोगों पर हमला हुआ वो सभी घायल हैं। हमले के बाद डबलिन में दंगे भड़क गए। बड़े पैमाने पर भड़के दंगों में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि, शुक्रवार रात तक सेंट्रल डबलिन की सड़कों पर फिर से शांति की अपील की गई। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमले के बाद घायल हुए सभी लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने झड़पें शुरू करने के लिए दक्षिणपंथी आंदोलनकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस मामले में आगे भी गिरफ्तारियां होंगी।

मालूम हो कि दंगाइयों के दुकानों की खिड़कियां तोड़ने के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर थी। दंगाइयों ने इस दौरान पुलिस की कारों, बसों और ट्राम में आग लगा दी और पुलिस अधिकारियों के साथ झड़पें भी कीं। वहीं, आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने इस हिंसा को डबलिन को शर्मसार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि, इस हिंसा ने आयरलैंड को शर्मसार किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को डबलिन सिटी सेंटर में चाकूबाजी में तीन छोटे बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमले के बाद दंगे भड़क गए, डबलिन में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था और यहां लोगों ने गाड़ियों को फूंकना शुरू कर दिया था और कई जगहों पर आगजनी की खबरें आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *