Breaking News

आतंकी हमले ने ली 8लोगों की जान,11 नवंबर तक बंद रहेगा भारत का दूतावास

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में सोमवार रात को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. जिसकी वजह से विएना शहर में यहूदी मंदिर समेत 6 अलग-अलग इलाकों में हथियारबंद लोगों ने फायरिंग की,इस दुर्दांत हमले में 15 लोग गंभीर तरह से घायल हो गए हैं,जिसमें एक अधिकारी भी शामिल हैं. जबकि इस आतंकी हमले में अब तक एक हमलावर समेत 8 लोगों की मौत हो गई है.

इस हमले में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और सेना से शहर के अहम स्थलों की सुरक्षा करने के लिए कह दिया गया है, ताकि पुलिस हमलावरों का पीछा कर सके, ऑस्ट्रिया सरकार इस आतंकी हमले को ये मानती है कि, यह एक सुनियोजित आतंकी हमला है. और सेना से शहर के अहम स्थलों की सुरक्षा करने के लिए कह दिया गया है ताकि पुलिस हमलावरों का पीछा कर सके।

आपको बता दें कि, सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं बाकी बचे दूसरे आतंकियों ने सरेंडर कर दिया. यूरोप देश आतंकियों के निशाने पर हैं. फ्रांस में आतंक फैलाने के बाद यूरोप के एक से कई हिस्से में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले को 2008 में हुए मुंबई हमले जैसी आतंकी घटना भी कहा जा रहा है.

राजधानी: मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

इस हमले के बाद ऑस्ट्रिया दूतावास ने फैसला किया है कि, भारत में उसका दूतावास11 नवंबर तक बंद रहेगा. इसकी जानकारी ऑस्ट्रिया के दूतावास ने दे दी है, बताया जा रहा है कि, यह फैसला सावधानी के तौर पर लिया गया है.

PM मोदी ने हमले की निंदा

बांगरमऊ उपचुनाव: घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा अधेड़, देखें दिलचस्‍प तस्‍वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, वियना में हुए नृशंस आतंकी हमले से गहरा स्तब्ध और दुखी है. इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.