Breaking News

गुजरात: शेर का शिकार रिकॉर्ड करने के लिए जिंदा गाय को बनाया चारा, एक्शन में वन अधिकारी

गुजरात स्थित गिर अभयारण्य का एक वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में एक शेर एक जिंदा गाय का शिकार करता दिख रहा है। लेकिन जो बात हैरान करने वाली है वो है कि वहां कुछ ही दूरी पर कई लोग खड़े होकर इस पूरी घटना को अपने स्मार्टफोन पर रिकॉर्ड कर रहे हैं। अपने सामने असहाय गाय का इस तरह शिकार होता देख रहे इन लोगों को देखकर प्रतीत होता है कि इस गाय को महज मनोरंजन के लिए जानबूझकर चारे की तरह रखा गया था।

 वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो गुजरात के कोडिनार और उना के बीच किसी जगह का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक गाय रस्सियों से बंधी हुई है। इस बीच पीछे की झाड़ियों से अचानक एक शेर इस पर झपट्टा मारता है और उसको अपने तेज़ दांतों से काटने लगता है। इस दौरान वीडियो में कुछ लोग भी दिखते हैं, जो अपने मोबाइल से इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो में कई मोटरसाइकिल भी पीछे खड़ी दिख रही है, जिससे ऐसा लगता है कि ये लोग खास तौर से यह शोदेखने के लिए कहीं दूर से वहां आए थे।

वीडियो में दिख रहे लोग जिस तरह पूरी तैयारी से घटना को कैमरे में कैद करने आए थे, उससे समझा जा सकता है ऐसी घटना कोई अपवाद नहीं थी और वहां मौजूद सभी लोगों को पता था कि आगे वहां क्या होने वाला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस शेर को पिछले दो-चार दिनों से भूखा रखा गया होगा।

वन अधिकारी कहते हैं, ‘ये लोग जिस तरह कैमरों के साथ तैयार थे ऐसा लग रहा है कि यह उनके लिए रूटीन जैसा है। हो सकता है कि उन्होंने शेर को भी कुछ दिनों से भूखा रखा हो और मोटी रकम के एवज में यह शो आयोजित किया हो.