उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। मृतक के परिजनों ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए किया हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के घरवाले पुलिस को शव न देने पर अड़े हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला हैं जिसमें लिखा-उसके शरीर को उसकी प्रेमिका के अलावा कोई नहीं छुएगा।
कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने लिखा है कि उसके शरीर को उसकी प्रेमिका के अलावा कोई नहीं छुएगा। वहीं, मृतक के घरवाले और उस वार्ड के तमाम महिला-पुरुष बीकेटी थाने के सामने हंगामा करने लगे।
दरअसल पूरा मामला बीकेटी थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी नन्हकू गौतम के बेटे शिवम ने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली। घरवालों ने खिड़की से झांक कर देखा तो शिवम फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार वालों के मुताबिक शिवम का दूसरी जाति की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके वार्ड के पूर्व सभासद राजू तथा लड़की के घरवालों ने शनिवार की शाम उसके घर आकर धमकाया था। लड़की से मिलने से मना किया था, जिसके बाद सुबह उसने यह कदम उठा लिया।
पुलिस ने घरवालों से शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजने का आग्रह किया, लेकिन वह लोग नहीं माने। परिवारजन पूर्व सभासद समेत धमकी देने वालों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। किसी तरह से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता नन्हकू की तहरीर पर वार्ड के पूर्व सभासद राजू और लड़की के चाचा पर धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।