यूपी: प्रयागराज में जूलरी में अजब-गजब चोरी करने की घटना सामने आई है एक शॉप में लगे सीसीटीवी में एक महिला का अनोखे तरीके से सोना चोरी का वीडियो सामने आया है। प्रयागराज के हीवेट रोड पर प्रियंका जूलर्स नाम की एक दुकान है और जिसे सुधीर सिंह पिछले कई सालों से चला रहे हैं। हाल ही में उनकी दुकान पर नकाब पहने एक महिला आई और गोल्ड की कुछ चीजें देखकर बिना खरीदे जाने लगी। दुकानदार को शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज से इस अनोखी चोरी का पता चला। दुकानदार ने माफी मांगने पर महिला को जाने दिया।
वही दुकान के मालिक सुधीर सिंह ने बताया कि दुकान में नकाब पहने हुए एक महिला अंदर आई। जिसके बाद महिला ने दुकानदार को सोना दिखाने को बोला। दुकानदार ने फौरन अपने सोने के कुछ सामान को महिला के सामने रख दिया और महिला उसे देखने लगी कुछ देर बाद महिला ने कहा मुझे यह पसंद नहीं है दूसरा दिखाइए। उसके बाद दुकानदार ने महिला के सामने सोने के दूसरे सामान रख दिया। उसके कुछ देर बाद महिला ने कहा मुझे कोई सामान पसंद नहीं है और वहां से जाने लगी। दुकानदार ने महिला को रोक कर दिखाए हुए सोने के सामान को एक बार तौला तो पता चला कि वह कम है। जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने मुंह से सोना निकाल कर रख दिया।
महिला के चोरी करने की घटना सीसीटीवी वीडियो देखने के बाद पता चल सका। दरअसल महिला ने गुटखा खाने के बहाने सोने को मुंह में दबा लिया था। जब महिला की चोरी पकड़ी गई तब वह हाथ जोड़कर दुकानदार से माफी मांगने लगी। फिलहाल दुकानदार ने महिला को माफ करते हुऐ ऐसा ना करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया