Breaking News

हथिनी और उसके बच्चे को मिली Z++ सिक्योरिटी, लोगों को ध्यान खीच रहा है यह वीडियो

भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर बेहद क्यूट और सबको पंसद आने वाला वीडियों शेयर किया है। जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।  यह वीडियो एक हाथी के छोटे बच्चे और उसकी मां का है। खास बात यह है कि हाथी के बच्चे को Z++ सिक्योरिटी दी गई है।

करीब 22 सेकेंड के इस वीडियो में हथिनी जंगल में सड़क किनारे घास खा रही है और उसका बच्चा भी अपनी छोटी सी सूंड के साथ घास खाने की कोशिश करता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो प्रवीण कासवान नाम के आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि हाथी का यह बच्चा फिलहाल Z++ सिक्योरिटी में है।

इसी के साथ एक और ट्वीट में प्रवीण बताते हैं कि हाथी के बच्चे को काफी समय तक यह नहीं पता होता है कि अपनी सूंड का इस्तेमाल कैसे करना है। समय के साथ वह सूंड का  इस्तेमाल करना, इसके जरिए पानी पीना सीख जाता है।

प्रवीण कासवान के मुताबिक सूंड हाथियों का एक विशेष उपकरण है. सूंड के जरिए हाथी घास की एक पत्ती को भी तोड़ सकते हैं और बड़े-बड़े से पेड़ को जड़ से उखाड़ सकते हैं। बड़े झुंडों में बच्चों की परवरिश सभी हथनियां- चाची, बहनों, दादी आदि करती हैं।