कल यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होने वाला है। जिसके लिए लखनऊ वासी काफी ज्यादा उत्साहित है। बता दें कि ये पहली बार है जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप मुकाबला होने जा रहा है। ऐसे में आप भी भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के टिकट के लिए परेशान हैं? क्या आप भी ऑनलाइन टिकट के लिए कोशिशें करके थक-हार गए हैं? इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस ब्लैक में टिकट लेने के लिए मजबूर हो गए है। फैंस के इस उत्साह को ठग और टिकट ब्लैक करने वाले कैश करने में जुटे हैं। फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग का मामला पकड़ा ही गया था। वहीं, अब टिकट विंडो पर दलाल और ब्लैक करने वाले क्रिकेट प्रेमियों की जेब काटने में जुटे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर डेढ़ हजार में बिकने वाला टिकट 6 हजार से 10 हजार में बेचा जा रहा है। विंडो पर भले ही टका सा जवाब मिल रहा हो कि, ऑफलाइन टिकट नहीं है, पर दलाल बेच रहे हैं।
अगर हम बात करें भारत और इंग्लैंड के मुकाबले की तो ये कल दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाला है। टॉस 1 बजे होगा मैच दो बजे शुरू होगा। इसके लिए भारत और इंग्लैंड की टीम लखनऊ पहुंच चुकी हैं। वहीं आपको बता दें कि ये पहली बार होगा जब भारत और इंग्लैंड की टीम इकाना स्टेडियम में खेलेंगी। जिसकी वजह से लोगों को उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में जाहिर है कि इकाना स्टेडियम खचाखच भरा होगा।