Breaking News

World Cup-2023: बिना टिकट मैच देखते मिले तो होगा जाएगी जेल, इतने घंटे पहले खुलेगा स्टेडियम का गेट

World Cup-2023: इकाना स्टेडियम में कल यानी 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैण्ड के बीच क्रिकेट मैच होगा। रात साढ़े आठ बजे के बाद स्‍टेडियम में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

मैच शुरू होने के 3 घंटे पहले स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। एक बार प्रवेश मिलने पर दोबारा बाहर निकले पर फिर अंदर जाने को नहीं मिलेगा। अगर कोई बिना टिकट मैच देखता मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा। VIP के साथ आने वाले सुरक्षाकर्मियों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल और डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ऑनलाइन टिकट की हार्ड कॉपी लेकर जाना होगा इकाना

उपेंद्र कुमार अग्रवाल को बताया कि आसपास रहने वालों से RWA के माध्यम से अपील की गई है। मैच देखने के लिए ही स्टेडियम की तरफ जाएं। अन्य जगह के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। मैच के दिन टिकट बेचने का कोई काउंटर स्‍टेडियम नहीं होगा। ऑनलाइन टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आना होगा। हॉर्ड कॉपी नहीं होने पर एंट्री नहीं मिलेगी।

तैनात पुलिस बल

आठ SP, 14 ASP, 35 CO, 143 इंस्पेक्टर, 516 SI, 21 महिला SI, 1776 सिपाही, 37 महिला सिपाही, 77 होमगार्ड के अलावा नौ कम्पनी पीएसी बल तैनात किया गया है।

ये चीजें प्रतिबन्धित रहेंगी

डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सिक्के, इयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ और पानी की बोतल अपने साथ दर्शक नहीं ले जा सकेंगे। पानी निशुल्क स्टेडियम के अंदर उपलब्ध रहेगा। इनके स्टॉल बढ़ा दिये हैं।

स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

जेसीपी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले तीन मैचों में 3200 पुलिसकर्मी डयूटी में लगे थे। भारत-इंग्लैण्ड मैच में स्टेडियम के फुल होने की सम्भावना को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पहले से 600 ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। ड्रोन से निगरानी भी की जाती रहेगी। सादे कपड़ों में भी पुलिस रहेगी।

यह भी तय हुआ है…

● स्टेडियम से 500 मी. की दूरी पर कोई निजी व व्यवसायिक वाहन नहीं आ जा सकेंगे
● स्टेडियम परिसर तक सिर्फ कार पास वाले वाहन ही जायेंगे
● दर्शकों को अपने वाहन पलाशियो मॉल में पार्क करने होगे।
● यह पार्किंग पूरी भर जाती है तो यहां से कैंसर अस्पताल के बीच बनी पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।
● सभी दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये पलासियो मॉल के पीछे पार्क होंगे
● पुलिस मुख्यालय, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थायी सिटी बस, ऑटो-टेम्पो स्टैण्ड होंगे, यहां पर ये वाहन सवारी बैठा-उतार सकेंगे।
● एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *