Breaking News

जालौन - कानूनी शिकंजे में फंसा बाहुबली सपा विधायक का बेटा, करोड़ो की जमीनों से जुड़ा मामला

जालौन – कानूनी शिकंजे में फंसा बाहुबली सपा विधायक का बेटा, करोड़ो की जमीनों से जुड़ा मामला

जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई शहर में बेशकीमती जमीन की धोखाधड़ी कर दबंगो द्वारा हड़पने का मामला सामने आया है। जमीन को बेचने का आरोप लगाते हुए विवेक चौरसिया नाम के व्यक्ति ने पहले पुलिस को शिकायती पत्र दिए लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सपा विधायक के पुत्र समेत 13 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी विधायक विनोद चतुर्वेदी की गिनती बुंदेलखंड के दिग्गज ब्राह्मण नेता के रूप में होती है। विनोद चतुर्वेदी जालौन जनपद की कालपी सीट से विधायक है। विनोद चतुर्वेदी के पुत्र आशीष चतुर्वेदी इन दिनों सुर्खियों में है। वजह है प्रापर्टी डीलरो का विवाद। उरई सिटी की राठ रोड पर एक बैश कीमती प्रापर्टी को लेकर प्रापर्टी डीलरो का दो गुट आमने सामने है। विवेक चौरसिया नाम के शख्स ने विधायक पुत्र आशीष चतुर्वेदी सहित 13 लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश पर गभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। इल्जाम है विधायक पुत्र आशीष और उनके प्रापर्टी साथी फर्जी इकरारनामा और रजिस्ट्री बनाकर करोड़ो की सम्पति हड़पना चाहते है। वैसे सम्पति बंसल परिवार की है।

विवेद चौरसिया का दावा है कि उसका जमीन के मालिक से व्यवसायिक और पारिवारिक संबंध था। ऐसे में जमीन के मालिक की 3 जुलाई 2023 की मौत के बाद उनकी पत्नी मंजू बंसल ने जमीन की रजिस्टर्ड पावर अटार्नी उसे दे दी। लेकिन इस बीच मृतक की बहने शोभा गोयल, सुनीता बंसल और तीसरी बहन के बेटे ने संपत्ति का कूट रचित दस्तावेज बनवाकर उसे दूसरे गुट के नाम रजिस्ट्री कर दी है। विवेक चौरसिया का कहना है कि फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले राजनीति और अपराध बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते है। ऐसे में वह उसे धमका रहे है कि उन्हें भी लाखों में हिस्सा चाहिए वरना वह मुकदमे के जाल में फंसा देंगे।

पूरा खेल प्राप्रटी डीलरों में जमीन बेचने के लिए रार को लेकर चल रहा है

कोर्ट के आदेश पर उरई कोतवाली पुलिस ने कालपी के सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी के बेटे आशीष चतुर्वेदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी के बेटे राहुल चौधरी, शोभा गोयल, सुनीता बंसल, सपा नेता जुल्फिकार अहमद, जमाल अहमद उर्फ पप्पू, अब्दुल जलील, विवेक गोयल, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, राजनाथ त्रिवेदी, पंकज कुमार, सत्येंद्र श्रीवास्तव व नरेंद्र वर्मा पर संपत्ति हड़पने के मामले में धारा 420 के अलावा सात अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। सीओ सिटी गिरजाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज की गई है, निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन सूत्रों के मुतबाकि पूरा खेल प्राप्रटी डीलरों में जमीन बेचने के लिए रार को लेकर चल रहा है। जिसके चलते पुलिस अभी तक चुप थी। लेकिन अब जब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। तो बेशकीमती जमीन का मामला सुर्खियों में आ गया है। सपा विधायक के बेटे का नाम आने से मामला लखनऊ तक चर्चा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *