बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने गेम रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को लेकर व्यस्त हैं। अपने इस शो के दौरान अमिताभ बच्चन प्रतियोगियों के साथ जमकर हंसी मजाक करते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से भी शेयर करते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने अपने इस शो के दौरान खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। अमिताभ ने जया बच्चन के साथ शादी और बंगाली टोपर को लेकर एक किस्सा सुनाया।
अमिताभ ने बताया कि, कैसे उन्होंने जया के घरवालों के सामने हाथ जोड़ लिए थे, और कहा था कि वह शादी कर लेंगे, बस टोपर न पहनाएं। अमिताभ बच्चन ने केबीसी के एक एपिसोड के दौरान अपनी शादी से जुड़ा किस्सा सुनाया है। बता दें कि अमिताभ केबीसी के अगले एपिसोड में केरल की वेस्टी पहने नजर आएंगे।
ऐसे में उन्होंने एक प्रतियोगी से बात चीत करते हुए बताया कि, उन्होंने अपनी शादी में बंगाल टोपर नहीं पहना था। अमिताभ ने Jaya Bachchan से 1973 में शादी की थी। चूंकि जया बच्चन बंगाल की रहने वाली हैं। इसलिए वहां अमिताभ को ‘कोलकाता का जमाई’ भी कहा जाता है। अमिताभ ने बताया कि, उन्हें बंगाल की कोनिकल टोपी बिल्कुल पसंद नहीं थी, जो दूल्हे को शादी में पहनाई जाती है। इसलिए उन्होंने पहले ही जया के घरवालों से माफी मांग ली थी।
अमिताभ बच्चन बोले कि, ‘ये जो कोनिकल टोपी है, यह विवाह के समय बंगाल में पहनते हैं, टोपर बोलते हैं उसे। आपको तो मालूम है कि हमारा बंगाल से संबंध है। पता नहीं क्यूं ऐसा पहनाते हैं? क्यूं ऐसा बनाया है? हमको अच्छा नहीं लग रहा था। जया जी के जितने परिवार वाले हैं, उनको हमने बोला कि हमको क्षमा कर दीजिए। हम आपकी बेटी से ब्याह कर लेंगे, पर ये टोपी मत पहनाइए।’