बिहार (Bihar) के अररिया के हरने वाले पत्रकार विमल कुमार यादव की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब पत्रकार मर्डर केस में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। विमल कुमार यादव की हत्या मामले में कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमे से चार आरोपियों विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव को गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 आरोपी इस वक्त बिहार के अररिया जेल में है, वहीं दो आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों बीते शुक्रवार को कुछ बदमाश विमल कुमार यादव के घर में घुसते हैं और अचानक गोलियों की बौछार कर देते हैं, जिससे पत्रकार की मौके पर ही मौत हो जाती है। विमल कुमार यादव पेशे से एक पत्रकार है जो रानीगंज के एक हिंदी दैनिक अखबार में काम करते थे।
Bihar Result list : क्या नीतीश की वापसी तय है ? देखें विजेता की लिस्ट
पत्रकार मर्डर केस में पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले है। पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी का कहना है कि, हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमारी चार टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और उसके आधार पर हमें इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि दोबारा ऐसा न हो।
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दो आरोपी जेल में बंद हैं तो वहीं बाकी दो आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।