Breaking News

Bihar

Bihar पत्रकार मर्डर केस में चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 आरोपी अभी भी फरार

बिहार (Bihar) के अररिया के हरने वाले पत्रकार विमल कुमार यादव की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब पत्रकार मर्डर केस में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। विमल कुमार यादव की हत्या मामले में कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमे से चार आरोपियों विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव को गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 आरोपी इस वक्त बिहार के अररिया जेल में है, वहीं दो आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

Bihar: बिहार से बड़ी खबर, पूर्व सांसद Prabhunath Singh डबल मर्डर केस में दोषी करार, SC ने पलट दिया Patna हाईकोर्ट का फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों बीते शुक्रवार को कुछ बदमाश विमल कुमार यादव के घर में घुसते हैं और अचानक गोलियों की बौछार कर देते हैं, जिससे पत्रकार की मौके पर ही मौत हो जाती है। विमल कुमार यादव पेशे से एक पत्रकार है जो रानीगंज के एक हिंदी दैनिक अखबार में काम करते थे।

Bihar Result list : क्या नीतीश की वापसी तय है ? देखें विजेता की लिस्ट

पत्रकार मर्डर केस में पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले है। पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी का कहना है कि, हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमारी चार टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और उसके आधार पर हमें इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि दोबारा ऐसा न हो।

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दो आरोपी जेल में बंद हैं तो वहीं बाकी दो आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *