Breaking News

Tomato prices

Tomato Price: खुशखबरी…और सस्ता हुआ टमाटार, 20 अगस्त से सिर्फ 40 रुपये प्रति किलो मिलेगा टमाटर

देश में करीब दो महीनों से टमाटर के दाम (Tomato Price) काफी ज्यादा बढ़े हुए थे। जिसकी वजह से लोग टमाटर महंगे होने का रोना रो रहे थे। चारों तरफ टमाटर (Tomato Price) के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। कुछ लोगों ने टमाटर (Tomato Price) के बढ़ते दामों को देखकर खाना ही छोड़ दिया था। वहीं विपक्षी पार्टी को भी सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधने का मौका भी मिल गया था।

Tomato Price: सस्ता हुआ टमाटार

हालांकि अब टमाटर (Tomato Price) के दामों को लेकर एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल बात ये है कि अब टमाटर (Tomato Price) के दाम घट गए है, टमाटर के दाम इतने ज्यादा घट गए है कि, आपको खुद भरोसा नहीं होगा।

Tomato Price Hike : टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम! उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

जी हां अब 40 रूपए प्रतिकिलो टमाटर मिल सकते है। सहकारी समितियां एनसीसीएफ और नाफेड 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की कम दर पर टमाटर बेचना शुरू कर देंगे। सरकार टमाटर की बढ़ती कीमतों को लगातार कम करने की कोशिश कर रही है। इसी शुरूआत सब्सिडी वाली दर 90 रूपए प्रति किलोग्राम तय की गई थी। जिसके बाद कीमतों को कम किया गया।

40 रुपये प्रति किलो मिलेगा टमाटर

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि, अंतिम बार खुदरा कीमत में संशोधन 15 अगस्त को 50 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया था, जो अब 20 अगस्त से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगा।

टमाटर के दामों में आई उछाल का सबसे बड़ा कारण बारिश की वजह से स्था​नीय स्तर पर उगने वाले टमाटर की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। जिसका सीधा असर टमाटर की कीमतों पर पड़ा और अचानक दाम बढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *