राज्य ही नहीं देश भर के कराटे खिलाड़ी अब ओलंपिक और एशियाई खेलों में हिस्सा ले सकेंगे, जिसकी मंजूरी सरकार ने दे दी है। राज्य में कराटे की ट्रेनिंग करने वाले करीब 50 हजार खिलाड़ी व देश भर के कराटे खिलाडी भी अब ओलंपिक और एशियाई खेल में हिस्सा लेने का सपना देखने लगे हैं। वर्ल्ड कराटे फेडरेशन ने संस्था कराटे इण्डिया ऑर्गेनाइजेशन को मान्यता दे दी है।आपको बता दे की कराटे को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया गया है, वही इसके पूर्व यह एशियाई खेल में शामिल हो चुका है,तब इसमें भारतीय खिलाड़ी तभी हिस्सा ले सकते थे जब वे विश्व कराटे चैंपियनशिप और एशियाई कराटे चैंपियनशिप में शिरकत करें हो और इसके लिए उनके संघों को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की मान्यता मिली हो। बात अगर उत्तरप्रदेश की करे तो करीब 50 हजार खिलाड़ी कराटे सीखते हैं। कराटे इण्डिया आर्गेनाइजेशन अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में वर्चुअल राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। इसके पूर्व राज्य स्तरीय चैंपियनशिप होगी। इसके विजेता राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेंग।