Breaking News

जानिए सबसे छोटे कद के बॉडीबिल्डर को, जिसने दर्ज किया गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग मौजूद है जिन्होंने अपनी काबिलियत से पुरे देश को अचंभित कर दिया है. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बॉडी ही बताती है आखिर क्या खास बात है इनमे तो 27 साल के इस शख्स का नाम Vince Brasco है. जो बचपन से ही Acondroplasia की बीमारी से पीड़ित है उनकी हाइट 4 फीट 1 इंच है, मगर कद को मापने का पैमाना पर ये छोटे है. लेकिन इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. भले ही काबिलियत, समझदारी और बौद्धिकता का इससे दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं. लेकिन अगर दूसरे शब्‍दों में कहे तो छोटे होने का मतलब ये नहीं है कि, आप अपने काम में भी छोटे हैं उन्हीं में से हैं एक ये जनाब जिनके कारनामे भी बहुत बड़े-बड़े…

गिनीज बुक में शामिल है इनका नाम-

Vince Brasco को बचपन से ही Acondroplasia से पीड़ित है और ये दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर हैं, जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. उनकी हाइट 4 फीट 1 इंच है. आपको बता दें कि, Acondroplasia ऐसी बीमारी होती है जिसमें बंदे का कद हमेशा के लिए छोटा ही रह जाता है.

11 राज्यों की 59 सीट में 40 पर केसरिया परचम लहराया, विरोधी दल को दिया करारा जवाब

विनस पिछले 8 वर्षों से कर रहे है. बॉडी बिल्डिंग-

दुनिया में ‘मिनी हल्क’ के नाम से मशहूर विनस बीते 8 वर्षों से बॉडी बिल्डिंग कर रहे हैं और ये अमेरिका के पेंसिलवेनिया में रहते हैं विनस पेशे से फायर फाइटर हैं. उनका कहना है , मैं दुनिया को ये दिखाना चाहता हूं कि मैं बौना होने के बाद भी वो सबकुछ कर सकता हूं जिसके बारे में वो सोचते हैं कि ये क्या ही करेगा. विनस के इंस्टाग्राम पर 39 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपनी वर्कआउट वीडियो शेयर करते रहते हैं. तो अब तो आप मानते हैं विनस जैसे लोग इस दुनिया में किसी एक मिसाल से कम नहीं, जो कद दिखने में नहीं वही काम करने के तरीके में नंबर वन है.