Breaking News

अवैध निर्माण हटाने गई एलडीए टीम ने गिराया किसी दूसरे का मकान

लखनऊ में एलडीए का प्रवर्तन दस्ता गंगोत्री विहार भैंसौरा गोमतीनगर में प्रापर्टी डीलर का मकान तोड़ने गया था लेकिन तोड़ दिया दूसरे का मकान। इसको लेकर बुधवार को एलडीए में काफी गहमा गहमी रही। जिस व्यक्ति का मकान तोड़ा गया है उसने प्राधिकरण के विहित प्राधिकारी पंकज कुमार सहित कई अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

एलडीए के विहित प्राधिकारी पंकज कुमार ने सात जुलाई 2020 को प्रापर्टी डीलर पुनीत नागपाल के निर्माण को गिराने का आदेश पारित किया था। लेकिन इंजीनियरों व अधिकारियों ने मंगलवार को विजय कपूर का मकान गिरवा दिया। बुधवार को विजय कपूर परिवार के साथ एलडीए पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी। उनका मकान पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि एलडीए के इंजीनियरों का कहना है कि यह मकान प्रापर्टी डीलर पुनीत नागपाल ने ही बनवाए थे। लेकिन उसने इसे बेच दिया था। विजय ने इसे खरीद रखा था। लिहाजा मकान के मालिक विजय कपूर हो गए थे। एलडीए को मकान गिराने के लिए विजय को नोटिस देनी चाहिए थी। उन्हें अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए था। जो एलडीए के इंजीनियरों व विहित प्राधिकारी ने नहीं किया। अब अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए मकान को अवैध और अपनी कार्रवाई को सही बता रहे हैं।