सोनभद्र से एक सर कटी लाश का मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है की प्रिया नाम की युवती की हत्या लव जिहाद की वजह से हुई हैं।
आपको बता दे की युवती प्रिया ने डेढ़ माह पूर्व अपने पड़ोसी रहा एजाज अहमद से शादी की थी। शादी के बाद धर्म परिवर्तन करने को लेकर दोनो में काफी विवाद होता था। जिस कारण से एजाज प्रिया को अपने घर नही ले जा था, और वही पास के ओबरा नगर में स्थित महिला लॉज में रखा था। प्रिया को धर्म परिवर्तन को लेकर लगातार मना करना पति को रास नहीं आई, और फिर एजाज ने अपनी पत्नी प्रिया की हत्या कर दी और फरार हो गया लेकिन मौके पर जब पुलिस पहुँच कर जाँच करी तो पति एजाज अहमद ही निकला पत्नी प्रिया का हत्यारा ,घटना के दौरान हत्यारो ने महिला का सर काट कर धड़ को झाड़ियो में झुपा दिया और सर को फुटबाल की तरह झाड़ियों में फेंक दिया।
दरअसल पुलिस को जाँच के दौरान 21 सितंबर को झाड़ियों से महिला का धड़ मिला था और वही 23 सितंबर को महिला के सर को भी झाड़ियों से ही बरामद किया। पुलिस ने आरोपी पति एजाज अहमद उर्फ आशिक पुत्र जाकिर हुसैन व उसके दोस्त शोएब पुत्र मो. यूनुस को गिरफ्तार कर लिया हैं।
घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, लोहे की रॉड, चाकू, फावड़ा, आल्टो कार, पुलिस ने बरामद की हैं।