देश के कई राज्यों कि इन दिनों भारी बारिश हो रही है। कई जिलों में अच्छी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं कई इलाकों में मानसून काल बनकर आया है। हिमाचल प्रदेश (Kullu Building Collapse) में भारी बारिश की वजह से भीषण भूस्खलन हो रहे है, जिसमे कई घर ताश के पत्ते की तरह ढह गए। कुल्लू में भीषण भूस्खलन में ढही इमारत और मकानों के मलबे में कई लोगों के दबने की खबरें आ रही हे। इन लोगों को रेस्क्यू किया जा रहहा है। इसी बीच भूस्खलन का एक बेहद खतरनाक और भयानक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा हे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, पहाड़ के दरकने से घाटी में बसे मकान कैसे ताश के पत्ते की तरह ढह गए।
भयानक वीडियो को देख थम गई सांसें
भूस्खलन में दिख रहा है कि कैसे कई बहुमंजिला इमारतें ढहती हुई दिखाई दे रही हैं। इस भयानक वीडियो को देखकर लोगों की सांसें थम गई। कुछ ही पल में कई लोगों के सपनों के आशियानें ढह गए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज से अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की वजह से निवासियों को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। जिले में भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त कुल्लू-मंडी राजमार्ग पर आज सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।
Disturbing visuals emerge from Anni, Kullu, depicting a massive commercial building collapsing amidst a devastating landslide.
It’s noteworthy that the administration had identified the risk and successfully evacuated the building two days prior. pic.twitter.com/cGAf0pPtGd
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 24, 2023
यातायात की आवाजाही निलंबित
UP Weather: 19 और 20 अगस्त को यूपी के इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, जानें पूरा अपडेट
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कुल्लू की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी साक्षी वर्मा ने कहा कि, ‘कुल्लू और मंडी को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। पंडोह के रास्ते एक वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसलिए, यातायात की आवाजाही फिलहाल निलंबित है।
राज्य सरकार ने पहले पूरे राज्य को “प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र” घोषित किया था और नुकसान का आकलन करने और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए काम कर रही है। बारिश की वजह से करीब 709 सड़कें बंद है। हिमाचल प्रदेश सरकार का अनुमान है कि 24 जून, जब राज्य में मानसून आया था, तब से जारी बारिश के कहर से सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को कुल 8,014.61 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
आंकड़ों के अनुसार, बारिश की वजह से 2,022 घर तबाह हो गए। 9,615 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य में 113 भूस्खलन की भी सूचना मिली है। खबरों के अनुसार करीब 224 लोगों की जान जा चुकी है। लोगों को विस्थापित किया जाएगा।