Breaking News

up weather

UP Weather: 19 और 20 अगस्त को यूपी के इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, जानें पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Weather) लगातार बदल रहा है, कभी धूप तो कभी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी से यूपी की जनता बेहाल है। हालांकि अब इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश के कई ​जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

20 अगस्त को इन जिलों में हो सकती है बारिश

UP Weather Update: लखनऊ समेत कई जिलों से बारिश लापता, जानें कब विदा होगी गर्मी और उमस

मौमस विभाग IMD के अनुसार, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, लखनऊ, कानपुर नगर और अमेठी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन, सहारनपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, जौनपुर, कौशांबी, आजमगढ़, चंदौली और गाजीपुर में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों में मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान बताया जा रहा है।

Weather Depression: सर्दियों में रहें सावधान, जानें क्या है सीजनल एफेक्टिव डिसऑर्डर’

बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को​ मिलेगी जिससे जनता को राहत मिलेगी। इसके अलावा बारिश होने से उत्तर प्रदेश के किसान भी खुश है। पिछले काफी समय से बारिश नहीं होने की वजह से कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति बन गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 18 अगस्त को बुन्देलखण्ड के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके अलावा लखनऊ और आसपस के इलाकों में 19 अगस्त तक मध्यम बारिश के बाद आगामी 20 अगस्त को अच्छी बारिश का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *