Breaking News

14 सिंतबर से संसद का मानसून सत्र शुरू, चुने जाएंगे राज्यसभा के उपसभापति

दिल्ली: 14 सिंतबर से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। पहले ही दिन राज्य सभा अपना नया उपसभापति चुनेगी। राज्यसभा सचिवालय ने चुनाव से संबंधित कार्यक्रम की घोषणा आज कर दी है। बता दें कि चुनाव 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे से होंगे। उम्मीदवार 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक पर्चा भर सकते हैं।

बता दें कि अभी तक जेडीयू के हरिवंश इस पद पर थे। हालांकि वे दोबारा राज्य सभा में चुन कर आए हैं। राज्यसभा सचिवालय के अनुसार 14 सितंबर को उसी दिन शपथ, प्रतिज्ञान, दिवंगतों को श्रद्धांजलि एवं सभा पटल पर रखे जाने वाले प्रतिवेदनों के तुरंत पश्चात राज्य सभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव होंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक आयोजित करने की सिफारिश की थी। यहां बिना किसी अवकाश अथवा सप्ताहांत की छुट्टी के लगातार कुल 18 बैठकें होंगी।

अधिकारियों ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार आयोजित होने वाले सत्र के लिए कई तैयारियां पहली बार की जा रही हैं जैसे कि सभी सासंदों की जांच की जाएगी और सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन में लोकसभा और राज्य सभा की बैठकें अलग-अलग होंगी ताकि सभी चैंबरों एवं गैलरी का उपयोग सदस्यों के बैठने के लिए किया जा सके।