Breaking News

रिश्तों का कत्ल: सिलबट्टे से पीट-पीटकर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

Jhanshi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है , यहाँ एक भाई ने दूसरे भाई की सिलबट्टे से सिर व पसलियां तोड़ीं, तड़प-तड़प कर मौत। वामपन्या करने की कहने पर आवेश में आए छोटे भाई ने की हत्या। बूढ़ी मां रो रोकर मांगती रही बेटे की जान की दुहाई हत्या के बाद छत पर छिप गया था बेरहम भाई।

काम धंधा न करके घर में ही रहने वाले सनकी मिजाज छोटे भाई ने बीते रोज उस समय बड़े भाई पर सिल-बट्टा से हमला बोल दिया, जब बड़े भाई ने उससे कुछ काम-धंधा करने की बात कही। उस समय घर पर बूढी मां के अलावा कोई नहीं था। आरोपी ने पहले सिर पर बट्टा मारा, जिससे वह गिर पड़ा और फिर बेरहम भाई ने उसके सीने पर सिल पटक दी, जिससे उसकी पसलियों टूट गई। फर्श पर तड़प रहे भाई को मोहल्ले वाले उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी। हत्या के बाद छोटा भाई छत पर जाकर छिप गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

ये है पूरा मामला
थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के नन्दनपुरा गली नम्बर एक, मोहल्ला कुम्हरयाना निवासी रामसिंह प्रजापति उर्फ कल्ली (55) ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था। मृतक के पुत्र आनन्द प्रजापति ने बताया चाचा हरेन्द्र प्रजापति (38) साथ में रहते है, लेकिन कुछ काम नहीं करते थे। पिता रामसिंह जब भी चाचा से कोई काम करने की बात कहते थे तो बाबा उनसे चिढ़ जाते थे और झगड़ा करने को आमादा हो जाते थे। बीते रोज घर में पिता, चाचा और दादी रामश्री प्रजापति (90) थे। वह और उसका छोटा भाई परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी दौरान उसके पिता रामसिंह घर पर आए और चाचा हरेन्द्र से काम पर जाने की बात कहने लगे, जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। चाचा ने पास में पड़े सिल बट्टे से पिता पर हमला बोल दिया। पहले उनके सिर में बट्टे से प्रहार किया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उनकी छाती पर सिल पटक दी, जिससे उनकी पसलियों टूट गयी। बूढी और बेबस मां बड़े बेटे की जान की दुहाई मांगती रही, लेकिन बेरहम छोटे बेटे को जरा-भी तरस नहीं आया। हमले के बाद जख्मी भाई के चिल्लाने की आवाज पर आस-पड़ोस के लोग आ गए और घायल को लेकर मेडिकल कॉलिज पहुंचे। यहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। हमले के बाद आरोपी छत पर जाकर छिप गया। हत्या की सूचना मिलते ही सीपरी बाजार पुलिस ने आरोपी हरेन्द्र को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

10 साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई
परिजनों ने बताया कि हरेन्द्र की शादी अनीता के साथ हुयी थी, जिससे आये दिन झगड़ा करता था और काम नहीं करता था। इससे परेशान होकर पत्नी लगभग 10 साल पहले हरेन्द्र को छोड़कर अपने मायके चली गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं आयी।

घटना के समय घर पर नहीं थे दोनों पुत्र
रामसिंह के दो पुत्र आनन्द और कुलदीप हैं। आनन्द ने बताया कि उसकी पत्नी के भाई की सगाई थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह पत्नी कीर्ति प्रजापति और दो पुत्रियों के साथ गरौठा गया था। छोटा भाई कुलदीप अपनी ड्यूटी पर था और उसकी पत्नी सपना अपने मायके पारीछा गयी हुई थी। घर पर पिता रामसिंह व चाचा हरेन्द्र के साथ ही बुजुर्ग दादी रामश्री थे। तभी आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

शराब के नशे में थे दोनों
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि दो भाइयों में पारिवारिक विवाद था। घटना के समय दोनों शराब पिए हुए थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बड़ा भाई उसके साथ गाली गलौज कर रहा था। इससे आक्रोशित होकर उसने सिल बट्टे से हमला कर दिया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के पुत्र से तहरीर लेकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *