राजनीति के अजातशत्रु और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचत्तव में विलीन हो गए हैं। उनके बेटे और कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी ने उन्हें मुखाग्नि दी। दिल्ली स्थित लोधी शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को 10, राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर लाया गया, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनके अंतिम दर्शन करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी कैबिनेट ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति 10 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली।
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने उन्हें मुखाग्नि दी।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी सहित परिवार के बाकी सदस्य पीपीई किट पहने हुए नजर आए।
राजनीति के अजातशत्रु को दिया जा रहा है गार्ड ऑफ ऑनर
पूर्व राष्ट्रपति और राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले प्रणब मुखर्जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है।
शमशान घााट पहुंचा पार्थिव शरीर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर लोधी रोड स्थित शमशाम घाट पहुंच गया है। थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके निवास पर ले जाया जा रहा है
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके निवास पर ले जाया जा रहा है। प्रणब मुखर्जी का कल आर्मी अस्पताल में निधन हो गया था।
गृह मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति की मौत पर जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। कैबिनेट ने उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा।’
सबको साथ रखने की कला में प्रणब मुखर्जी को महारत थी : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश के लिए गहरे दुख और सदमे की बात है कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी हम सबके बीच में नहीं रहे। सबको साथ रखने की कला में प्रणब मुखर्जी को महारत थी। जब सत्ता में थे तो विपक्ष के लोगों के साथ तालमेल बिठाने में वो हमेशा काम करते रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बने तब राष्ट्रपति पद की गरिमा को भी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राष्ट्रपति भवन को आम आदमी के लिए खोलना ये उनका बहुत बड़ा फैसला था।
पूर्व राष्ट्रपति को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके आवास 10, राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व प्रधानमंत्री ने दी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।
जेपी नड्डा ने दी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राष्ट्रपति को कांग्रेस और सीपीआई नेता ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और सीपीआई नेता डी राजा ने उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।
प्रणब मुखर्जी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने उनके आवास 10, राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राष्ट्रपति को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने श्रद्धांजलि दी।
कैबिनेट बैठक में दी जाएगी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धाजंलि देने के लिए आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी
संघ प्रमुख भागवत बोले- सबको अपना बना लेते थे प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘प्रणब मुखर्जी ने एक शून्य छोड़कर चले गए हैं। वे उदार और दयालु थे, जो मुझे यह भुला देते थे कि मैं भारत के राष्ट्रपति से बात कर रहा हूं। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, सभी को अपना बनाना उनकी प्रकृति में था। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।’
पीएम मोदी ने दी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास 10, राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
लोकसभा अध्यक्ष ने दी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास 10, राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
रक्षामंत्री ने प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास 10, राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
सीडीएस सहित तीनों सेना प्रमुखों ने दी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके निवास पर श्रद्धांजलि दी।