Breaking News

घर में मिला मच्छर तो सरकार वसूल करेगी जुर्माना

अगर घर में मच्छर मिला तो जुर्माना भरने के लिए तैयार रहिये, सरकार जुर्माना वसूलने पर उतर आई है जिसकी शुरुवात बदायू जिले से की गई है 180 घर जुर्माने की चपेट में आये है।

मलेरिया और फैल्सीपेरम मलेरिया फैलने में सूबे में दूसरे नंबर पर बदायूं जिला है यहाँ 180 घर ऐसे मिले है जंहा मच्छरो का भंडार पाया गया है, मलेरिया विभाग के डोर टू डोर सर्वे में इस तथ्य का खुलासा हुआ है और इन सभी को नोटिस जारी करने के साथ ही पांच सौ रुपये का जुर्माना भी विभाग ने ठोका है।