अयोध्या : उत्तर प्रदेश में अयोध्या क्या महत्त्व रखता है ये आपसे और हमसे परे नहीं है। वही इस समय अयोध्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अभिजीत मुहूर्त सामने आ गया है। प्रोग्राम का शेड्यूल भी जारी हो गया है। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और प्रशासन अधिकारियों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों भी शुरू कर दी हैं, जिसक पहला फेज कल 19 नवंबर दिन रविवार को शुरू हुआ। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। इसमें समारोह के आयोजन की रूपरेखा बनाई जाएगी। करीब 65 दिन का प्रोजेक्ट है। संघ परिवार ने तैयारियों का जिम्मा संभाला है। समारोह के लिए 4 चरणों में बांटकर तैयारी की जा रही है।
जानें कब शुरू होगा समारोह के लिए अनुष्ठान?
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रामलला के प्रतिष्ठापन समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से 7 दिन पहले 16 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएंगे। वाराणसी के वैदिक पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित 22 जनवरी 2024 को प्रतिष्ठान समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे। ज्योतिषियों और वैदिक पुजारियों से परामर्श के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे के बीच गर्भगृह में रामलला को विराजने का फैसला लिया। वैसे 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। समारोह को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए रविवार को संघ परिवार की बैठक हुई, जिसमें समारोह की तैयारी 4 चरणों में बांटकर करने पर सभी ने सहमति जताई।