लखनऊ के रामपुर गांव में दाढी-बाल काटने का काम करने वाला दुकानदार पंद्रह सौ रुपए चोरी की शिकायत लेकर निगोहां थाने पहुंचा तो वहां मौजूद हल्के के दारोगा ने पीड़ित दुकानदार को ही हवालात में डाल दिया। पीड़ित के परिजनों को जब मामले की भनक लगी तो वो थाने पहुंचे और चोरी के आरोपी को पकड़ने की बजाय पीड़ित को हवालात में डालने का विरोध जताया तो उन्हें भी दारोगा ने डपटकर भगा दिया।
वहीं मामला सोशल मीडिया वायरल होने के बाद एसपी ग्रामीण ने थाना प्रभारी को फटकार लगाई तब जाकर तीन घंटे बाद पुलिस ने पीड़ित दुकानदार को छोड़ा। वहीं एसपी(ग्रामीण) ने पूरे मामले में हल्के के दारोगा की भूमिका की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
निगोहां के रामपुर निवासी बब्लू शर्मा गांव में लकड़ी की गुमटी में दाढी बाल काटने की दुकान खोल रखी है। बब्लू शर्मा का आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर वह अपनी दुकान से नल से पानी लेने चला गया। इसी बीच दुकान में टंगे उसके शर्ट की जेब से पंद्रह सौ रुपये निकालकर गांव का ही बब्लू भगाने लगा। उसने जब पकड़ने का प्रयास किया। उसने निगोहा थाने पहुंचकर हल्के के दारोगा से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर चोरी के आरोपी पर कार्यवाही की मांग की तो पीड़ित का आरोप है दारोगा उस पर ही बिफर गये ओर भला बुरा कहते हुए उसे ही हवालात में डाल दिया।
काफी देर बाद भी पीड़ित दुकानदार के घर ना पहुंचने पर परिजन थाने पहुंचे तो उन्हे हवालात में डालने का पता चला। इसके बाद परिजनों ने हल्के के दारोगा से पीड़ित को हवालात में डालने का विरोध जताया तो दारोगा ने उन्हें भी डाट डपट कर चुप करा दिया।
पीड़ित को हवालात में डालने का पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ग्रामीण ने थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए पीड़ित को छोड़ने के साथ आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए। तब जाकर पुलिस ने तीन घंटे बाद पीड़ित दुकानदार को छोड़ा। एसपी ग्रामीण ने बताया पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।