पेंट की जेब में रखा मोबाइल फोन फटने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर युवक के इलाज में जुटे हुए हैं। घटना ग्रेटर नोएडा में दादरी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान वाशु भाटी के रूप में हुई है। वाशु ग्रेटर नोएडा में अजायबपुर गांव के निवासी हैं। वाशु ने बताया कि उसने 17 जुलाई 2019 को 19,990 रुपये में ओप्पो कंपनी का फोन खरीदा था। वाशु का कहना है कि उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने में अभी कई दिन लगेंगे।
मोबाइल फटने से घायल हुए युवक का कहना है कि उसने करीब एक साल पहले चाइनीज कंपनी से यह मोबाइल फोन खरीदा था। उसने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कंपनी के खिलाफ मुकदमा करने की बात कही है।
घटना के संबंध में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से केस दर्ज किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।