हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
दरअसल हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना इलाके में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार एक बैंक मित्र से बाइक सवार चार लुटेरों ने अवैध असलहों की दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अज्ञात लुटेरे बैंक मित्र से 1 लाख 15 हजार रुपए की नगदी व लैपटॉप,बैंक के कागजात सहित मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए थे। बैंक मित्र की तहरीर पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था। और कल से ही लुटेरों की तलाश में पुलिस और एसओजी टीम लगी थीं। तभी सुमेरपुर थाना इलाके के देवगांव रोड पर बुधवार की देर शाम पुलिस और एसओजी टीम की लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने उन पर अवैध असलहों से फायर करना शुरू कर दिया। तभी पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज पुलिस की निगरानी में किया जा रहा है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 86 हजार रुपए की नगदी,1 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन,2 अवैध असलहा व कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है।
हमीरपुर से प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट