Breaking News

सुल्तानपुर : अक्षय हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सुल्तानपुर- कुड़वार थाना क्षेत्र के जगदीश पुर के निवासी राजकुमार रैदास के पुत्र अक्षय हत्याकांड का खुलासा करते हुए कुड़वार पुलिस ने नामजद अभियुक्त खेमराज सूत श्यामलाल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा।

इसे भी पड़ें : हेलीकाप्टर से उतरी किसान की दुल्हनिया, देखें वीडियो

ज्ञात हो कि 19 नवम्बर को अक्षय सुबह 10 बजे अपने घर से कही गायब हो गया।जिसकी सूचना राजकुमार द्वारा कुड़वार पुलिस को बहला फुसला कर ले जाने की नामजद तहरीर दी जिस पर कार्यवाही करते हुए कुड़वार पुलिस द्वारा 363 का मुकदमा पंजीकृत करके खोजबीन शुरू कर दी ।

तीसरे दिन 22 तारीख को शाम को राजकुमार के घर के बगल तालाब में अबोध बच्चे की लाश मिली।ततपश्चात पुलिस द्वारा पंच नामा करवा कर लाश का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त खेमराज को गिरफ्तार किया ।इस बाबत थानाध्यक्ष कुड़वार ने बताया कि अभियुक्त द्वारा बच्चे का अपहरण करके ईटो से मारकर हत्या करके बच्चे का शव गांव के ही तालाब में फेंक दिया था।