कन्नौज यूपी
राम ऋषि पांडे
कन्नौज जिले में थानेदार का रुपये गिनते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी में आ रहा है कि यह रकम कब्जा हटवाने को लेकर रिश्वत की है और वह उसे गिन रहे थे। मामले में एसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है।
कन्नौज जिले के तालग्राम थाने क्षेत्र के ग्राम चौखटा निवासी एक महिला की जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया। महिला पुलिस की चौखट पर दौड़ते-दौड़ते थक गई, पर न्याय नहीं मिला। महिला का बेटा फरियाद लेकर थाने पहुंचा तो थानेदार ने जमीन कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार थानेदार ने 50 हजार रुपये की मांग की। गरीबी का हवाला देने पर 20 हजार रुपये में मामला तय हुआ।
इसे भी पढ़ें : U.P : लड़कियों ने चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको रैली निकाल कर सड़क पर जताया अपना दर्द
सोमवार को महिला के बेटे ने 10 हजार रुपये कार्यालय में थमा दिए जबकि बची हुई रकम मौके पर आकर देने की बात कही। जिसका वीडियो वायरल हो गया । वायरल वीडियो में थानेदार अपने कार्यालय में बैठकर रुपये गिनते दिख रहे हैं। थानेदार वीडियो में कहते दिखे हैं कि अपने कागज तैयार रखना। रविवार को गांव में आएंगे।
मामले में एसपी अमरेंद्र प्रसाद का कहना है कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच क्षेत्राधिकारी को दे दी गई है और निष्पक्ष जांच हेतु थाना प्रभारी को वहां से हटाकर के पुलिस लाइन भेज दिया गया है ।