यूपी विधानसभा चुनाव में पांचवे चरण का मतदान पूरा होने के बाद भी कुंडा सीट के उम्मीदवार रघुराज प्रताप राजा भैया और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जंग थमी नहीं है। रविवार को मतदान के बाद अखिलेश यादव ने कुंडा में बूथ कैप्चरिंग का एक वीडियो ट्वीट किया था जो जिला प्रशासन की जांच में फर्जी साबित हो चुका है। अखिलेश के उसी ट्वीट पर राजा भैया ने भी ट्वीट से पलटवार करते हुए कहा कि फर्जी वीडियो के आधार पर चुनाव निरस्त करने की बात कहना और राजनीति में इतनी घृणा ठीक नहीं है।
यानी अब साफ है कि कुंडा के राजा भैया और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच आपसी तनाव का मामला बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि बूथ कैप्चरिंग के वीडियो की जांच के बाद उसे जिला प्रशासन ने फर्जी पाया और बताया कि वह 2019 में हरियाणा के फरीदाबाद का वीडियो है जिसे माहौल करने के लिए कुंडा में वायरल किया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतापढ़ के डीएम ने मुकदमा लिखने का भी आदेश जारी किया है।
कुंडा से अपनी पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने मंगलवार को करीब 11 बजे अखिलेश यादव को टैग करते हुए ट्वीट किया कि आदरणीय अखिलेश यादव जी आप एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ राजनेता भी हैं, उक्त वीडियो 2019 के हरियाणा चुनाव का है जिसे आप कुंडा का बताकर चुनाव निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। राजनीति में इतनी घृणा ठीक नहीं है।
कुंडा में जिस तरह बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद करम करने की अपील करें। साथ ही दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करवाएं। हालांकि बाद में अखिलेश ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था लेकिन इसी ट्वीट पर राजा भैया ने पलटवार में ट्वीट कर दिया है।राजा भैया ने कुंडा की कुंडी का भी दिया था तीखा जवाब
मतदान से पहले चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कुंडा की कुंडी बंद करने की बात कही थी तब भी राजा भैया ने तीखा पलटवार करते हुए कहा था कि कुंडा की कुंडी बंद करने वाला कोई माई का लाल अभी तक पैदा नहीं हुआ है और यह भी कहा कि अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वह चुनाव जीतने वाले हैं। उन्हें जीतने नहीं दूंगा। राजा भैया और अखिलेश की इस जुबानी जंग के बाद कुंडा का सियासी पारा और गरमा गया था।