Breaking News

पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल बिक्री मार्च में इतने फीसद की कमी, इन वाहनों की सेल्स बढ़ी

नई दिल्ली, वाहन डीलरों की संस्था फाडा ने मंगलवार को कहा कि घरेलू यात्री वाहन खुदरा बिक्री मार्च में पिछले साल के अप्रैल की तुलना में 4.87 प्रतिशत घटकर 2,71,358 इकाई रह गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार मार्च 2021 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 2,85,240 यूनिट थी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल बिक्री में कमी आई है।

FADA के अध्यक्ष ने दी जानकारी

FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि यात्री वाहनों में उच्च मांग और लंबे वेटिंग पीरियड देखी जा रही है, क्योंकि सेमीकंडक्टर उपलब्धता अभी भी एक चुनौती बनी हुई है। भले ही आपूर्ति पिछले महीने से थोड़ी बेहतर हुई हो। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन लॉकडाउन से आपूर्ति में और कमी आएगी। युद्ध और लॉकडाउन लगने के कारण वाहनों की आपूर्ति प्रभावित होगी। पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 4.02 प्रतिशत घटकर 11,57,681 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 12,06,191 इकाई थी।

कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़ी
गुलाटी ने कहा कि ग्रामीण संकट के कारण दोपहिया सेगमेंट पहले से ही खराब प्रदर्शन कर रहा था। वाहन स्वामित्व लागत में वृद्धि और ईंधन की बढ़ती लागत के कारण इसमें और गिरावट देखी गई। वहीं, कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। अगर बात करें कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की तो कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 77,938 इकाई पहुंच गई, जो पिछले साल मार्च में 67,828 इकाई थी।

तिपहिया वाहनों की बिक्री में 26.61 फीसद की बढ़ोतरी

तिपहिया वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो इसमें भी भारी बढ़ोतरी हुई है। मार्च 2021 में 38,135 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 26.61 प्रतिशत बढ़कर 48,284 इकाई हो गई। हालांकि, सभी श्रेणियों में कुल बिक्री पिछले महीने 2.87 प्रतिशत घटकर 16,19,181 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 16,66,996 इकाई थी।