पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए सब कुछ छोड़कर भारत आने वाली सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी है. सीमा ऐसे किसी भी ट्रेंड को मिस नहीं करती है, जो देशभर में चल रहा हो. फिर चाहे वो रक्षा बंधन जैसे हिंदू त्योहारों को मनाना हो या फिर कोई वायरल रील… हर बार सीमा कुछ न कुछ करती दिख ही जाती है. अब देशभर में सनातन धर्म को लेकर चल रही बहस के बीच भी सीमा हैदर की एंट्री हो गई है. सीमा हैदर ने अब सनातन धर्म को भी अपना लिया है, जिसके लिए सीमा ने दीक्षा ली है.
सीमा हैदर अब सनातनी बनीं?
धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल की मौजूदगी में आज सीमा हैदर को गुरु दीक्षा दी गई, हवन और पूजा भी हुई.#seemahaider #seeman_breaksbarriers #seemahaider #seemasachin #seemasachin #BoycottJawanMovieInKarnataka #नरेश_मीणा_को_रिहा_करो pic.twitter.com/nETO3Hz5TQ
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) September 8, 2023
राजनीति के बीच सीमा की एंट्री
तमिलनाडु के मंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद से ही इस मुद्दे पर जमकर राजनीति चल रही है. देश और दुनिया से कई लोग सनातन धर्म के इस अपमान का जवाब दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी अपने प्रेमी सचिन के साथ सनातन धर्म की दीक्षा ले ली.
सनातन धर्म की ली दीक्षा
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि सीमा ने भगवा रंग की साड़ी पहनी है और वो सनातन धर्म की दीक्षा ले रही है. वहीं बगल में सचिन भी खड़ा है, इस दौरान दोनों के वकील भी वहां मौजूद नजर आ रहे हैं. धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल की मौजूदगी में सीमा हैदर को गुरु दीक्षा दी गई. इस दौरान हवन और पूजा भी हुई.
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
दीक्षा पूरी होने के बाद धर्मगुरु ने बताया कि अब दोनों सनातनी हो गए हैं. इसके बाद सीमा और सचिन ने वकील के साथ मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाए. सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट्स की बौछार हो रही है. इसी बीच जन्माष्टमी को लेकर भी सीमा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मीरा का रूप धारण कर भगवान कृष्ण को अपना गुरु बता रही है.